-
Advertisement
Politics: शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली को लेकर जयराम ने सुक्खू सरकार को घेरा
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने सोमवार को प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education And Health) की बदहाली को लेकर सुक्खू सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने शिमला में जारी एक बयान में कहा कि शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) को आज तक एक अध्यक्ष नहीं मिला। बोर्ड में लापरवाही की स्थिति वह है कि सुबह होने वाली परीक्षाओं (Exams) के आगे रात्रिकालीन समय लिखा है। एक ओर पीएम देशभर के बच्चों से परीक्षा पूर्व इसलिए बात करते हैं, ताकि विद्यार्थी तनाव या अवसाद में न रहें। लेकिन हिमाचल में वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट ही ऐसी बनाई है कि बच्चा सिर न उठा सके।
मरीजों को 2 महीने बाद की जांच की डेट
स्वास्थ्य की स्थिति यह है कि आईजीएमसी (IGMC) और टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) में महत्वपूर्ण जांच के लिए मरीजों को अप्रैल की तारीख मिल रही है। उद्योगों का आलम यह है कि वे पलायन (Industry Migrating) कर रहे हैं और जब उद्योग मंत्री मौखिक रूप से सीएम को कुछ बताते हैं तो सुना नहीं जाता। तब उद्योग मंत्री को कहना पड़ता है कि अब सारी बात लिखित में ही सीएम को बताई जाएगी।
यह भी पढ़े:Polictics: कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान पर नफरत हावी, साथ छोड़ रहे हैं नेता: अनुराग ठाकुर
सरकार पर जबर्दस्त तंज
जयराम ने कहा कि सीएम सुक्खू संगठन और सरकार में तालमेल की कमी और अपने चहेतों को मूंगफली की तरह कैबिनेट रैंक (Cabinet Rank) बांटने के लिए जाने जाएंगे। अब कांग्रेस के विधायक भी सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि पार्टी की बैठकें शोकसभाएं हैं।