-
Advertisement
जयराम का CM पर पलटवार; बोले- प्रदेश में 11 माह के अंदर एक पैसे का काम नहीं हुआ
मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) अपने मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बल्दवाड़ा और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh sukhu) के आरोपों का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिन-रात सिर्फ विपक्ष की याद आ रही है।
विपक्ष पर आरोप लगाना बंद करें
जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के छात्रों को मंडी (Mandi) में दूसरा विश्वविद्यालय खोलकर बड़ी सौगात दी लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) का दायरा कम कर करीब 35 हजार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान मंडी जिला को कई सौगातें दी हैं लेकिन आज 11 माह बीत जाने के बावजूद सीएम मंडी सहित प्रदेश में एक पैसे का कार्य नहीं करवा पाए। सीएम विपक्ष पर आरोप लगाना बंद करें और प्रदेश हित के लिए कार्य करें।