-
Advertisement
Transfer: निदेशक परिवहन बदले- संदीप को HRTC की कमान, HPU रजिस्ट्रार का भी तबादला
शिमला। हिमाचल में तबादलों का दौर जारी है। आज जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 16 आईएएस (IAS) और 8 एचएएस (HAS) सहित 29 अधिकारियों को इधर-उधर किया या फिर अतिरिक्त कार्यभार (Additional charge) सौंपा है। डीसी ऊना (DC Una) के पद से निदेशक (कार्मिक) एचपीएसईबी के पद के लिए बदले आईएएस संदीप कुमार अब एमडी एचआरटीसी होंगे। वह यूनुस को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। विशेष सचिव (पर्यटन और सीए) अनुपम कश्यप अब निदेशक परिवहन होंगे। निदेशक परिवहन कैप्टन (रिटायर) जेएम पठानिया अब निदेशक पर्सनल एचपीएसईबी लिमिटेड होंगे। वह निदेशक वित्त एचपीएसईबी का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। निदेशक पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा अब कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार होंगे। विशेष सचिव फॉरेस्ट नीरज कुमार अब लेबर कमिश्नर कम निदेशक रोजगार होंगे।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने 17 IFS और HPFS बदले, कौन कहां भेजा- जानिए
यह भी पढ़ें: #HP_Transfer: जयराम सरकार ने इधर-उधर किए 19 HPS अधिकारी, यहां पढ़े किसे कहां भेजा
सलाहकार (हेल्थ) हिमाचल सरकार एट नई दिल्ली निशा सिंह के पास सलाहकार (हेल्थ) के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि, पशुपालन व मत्स्य) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (फॉरेस्ट) संजय गुप्ता अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता) होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) आरडी धीमान को अतिरिक्त मुख्य सचिव कम एफसी (राजस्व) का दायित्व सौंपा है। वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (फॉरेस्ट, भाषा एवं संस्कृति विभाग) का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। प्रधान सचिव (श्रम, रोजगार व परिवहन) केके पंत प्रधान सचिव (पर्यावरण, साइंस व टेक्नोलॉजी) और चेयरमैन प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। सचिव (आयुर्वेद, वाईएसएस और तकनीकी शिक्षा) डॉ. अजय शर्मा अब सचिव (आयुर्वेद, तकनीकी शिक्षा व प्रिटिंग व स्टेशनरी) होंगे। कॉर्पोरेटिव सोसाइटी हिमाचल के रजिस्ट्रार डॉ. एसएस गुलेरिया अब सचिव (युवा सेवाएं एवं खेल) होंगे। वह डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा एट धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। साथ ही चेयरमैन अपीलीय टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 11 IFS और HFS के तबादले, कौन कहां भेजा- जानिए
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर के पास निदेशक पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। साथ ही परीक्षक लोकल ऑडिट विभाग का भी कार्यभार देखेंगे। लेबर कमिश्नर कम निदेशक रोजगार अतिम कश्यप अब एमडी एचपी पॉवर कॉरपोरेशन शिमला होंगे। वह एमडी जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन का भी कार्यभार देखते रहेंगे। विशेष सचिव शिक्षा व हाउसिंग राखिल काहलो के पास विशेष सचिव (हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर) का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी। वह अमरजीत सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगी। निदेशक एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन चंद्र प्रकाश वर्मा के पास अब विशेष सचिव इंडस्ट्री का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। साथ ही कमिश्नर पूछताछ विभाग का भी कार्यभार देखेंगे। विशेष सचिव इंडस्ट्री आबिद हुसैन सादिक निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग होंगे। चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर कम एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एचएएस अधिकारियों (HAS officers) में रजिस्ट्रार एचपीयू (HPU) सुनील शर्मा अब अतिरिक्त सचिव टू सीएम होंगे। वह निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान अभियान (SSA) व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आशीष कोहली अब कमिश्नर एमसी शिमला होंगे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी शिमला के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे मनोज कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचपीएसईबी (HPSEB) लिमिटेड लगाया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एचपीआईडीपीटी विरेंद्र शर्मा अब स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान होंगे। वह एचपीआईडीपीटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। एमडी मिल्कफैड भूपेंद्र कुमार अब एचपीयू के रजिस्ट्रार होंगे। वह एमडी मिल्कफैड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू सोलन डॉ. विक्रम सिंह अब एसडीएम संगड़ाह सिरमौर का कार्यभार देखेंगे। डिप्टी सेक्रेटरी एचपी स्टेट बैकवर्ड क्लासेस कमीशन शिमला गौरव महाजन अब असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू सोलन होंगे। मेंबर सेक्रेटरी एचपी स्टेट कमीशन फॉर वुमेन (HP State Commission for Women) शिमला संगीता गुप्ता अब सचिव एचपी स्टेट फूड कमिशन शिमला होंगी।
इन एचएएस को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
एमडी एचपीटीडीसी शिमला कुमंद सिंह को एमडी एचपी हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डिप्टी सेक्रेटरी (राजस्व) प्रवीण कुमार टांक के पास डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्ट) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। संयुक्त निदेशक महिला व बाल विकास विभाग डॉ. भावना सदस्य सचिव एचपी स्टेट कमिशन वुमेन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला गुरदास कालटा अब डिप्टी सेक्रेटरी एचपी बैकवर्ड क्लासेस कमिशन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। एडिशनल सेक्रेटरी इंडस्ट्री दिनेश कुमार एडिशनल सेक्रेटरी पर्यटन और सीए का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। चीफ सेक्रेटरी अनिल खाची ने आज उक्त अधिसूचना जारी की हैं।
आईएएस की तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें…Transfer-1
एचएएस की तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें…Transfer-2