-
Advertisement
Budget Session: जयराम सरकार ने 6 माह में 9,086 कर्मचारियों के किए तबादले
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने पिछले छह महीने में हिमाचल में 9,086 कर्मचारियों (Employees) के तबादले किए हैं। इन कर्मचारियों में प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मी शामिल हैं। विधायक जगत सिंह नेगी के लिखित सवाल के लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने यह जानकारी विधानसभा में दी है। जानकारी में बताया गया कि प्रथम और द्वितिय श्रेणी के 316, तृतीय श्रेणी के 6,962 और चतुर्थ श्रेणी के 648 कर्मचारियों के तबादले 6 माह में किए गए हैं। ये तबादले 31 जुलाई 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक किए गए हैं। वहीं, कर्मचारियों के तबादले के साथ उन पर टीए-डीए (TA-DA) के रूप में सात लाख 53 हजार 822 रुपये भी खर्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बजट से एक दिन पहले #Jairam ने पेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट- क्या नफा क्या नुकसान-जाने
31 दिसंबर तक पूरा होगा एम्स का निर्माण कार्य
हिमाचल के जिला बिलासपुर (Bilaspur) में स्थापित हो रहे एम्स (AIIMS) संस्थान का निर्माण कार्य इस साल के 31 दिसंबर तक पूरा होगा। हालांकि यहां एमबीबीएस के पहले बैच की कक्षाएं जनवरी महीने से शुरू हो चुकी हैं, लेकिन ओपीडी (OPD) समेत अन्य सुविधाएं अभी नहीं हैं। एम्स को पूरी तरह से संचालित करने के लिए जयराम सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के लिखित सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने यह जानकारी विधानसभा में दी है। सैजल ने कहा है कि ओपीडी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है और तय समय सीमा पर एम्स का पूरा भवन बनकर तैयार होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group