-
Advertisement
सीएम सुक्खू के दाएं-बाएं बैठने वालों ने ही मांगा उनका इस्तीफा
Jairam Thakur: शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) पर निशाना साधा है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले दिनों जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हिमाचल में घटित हुआ है, उसका दोषी कोई ओर नहीं बल्कि हिमाचल नेतृत्व है। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने भी रिपोर्ट में नेतृत्व की असफलता का जिक्र किया है। सीएम सभी को साथ चलाने में सक्षम नहीं है, सीएम को राज्यसभा के चुनाव परिणाम आते ही नैतिकता के आधार इस्तीफा (Resign) दे देना चाहिए था।
कर्मचारियों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश
कांग्रेस पार्टी के अंदर जो दो अलग-अलग गुट हैं उन्होंने बड़ी ईमानदारी से प्रयास किया था कि सीएम त्यागपत्र दें और कांग्रेस हाई कमान को भी विधायकों के विचार से अवगत करवाया गया है। सीएम के दाएं और बाएं बैठे लोगों ने ही इस्तीफा मांगा है लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के कारण नेतृत्व अभी नहीं बदला गया। वहीं, जयराम ने कहा कि ओपीएस का विरोध नहीं है, लेकिन कर्मचारियों के बीच में दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि अगर बीजेपी आई तो ओपीएस (OPS) बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी बीजेपी की सरकार बनी है लेकिन अभी तक वहां ओपीएस बंद नहीं की गई।
यह भी पढ़े:महिलाओं के 1500 रुपए पर निकाली भड़ास,कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
वर्तमान स्थिति से सीएम विचलित
जयराम ने कहा कि वर्तमान स्थिति से सीएम विचलित हो गए हैं। चुनाव के समय में घोषणा कर रहे हैं जो कि साफ तौर पर आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन है उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 देने की घोषणा सरकार ने की लेकिन 15 महीने में यह घोषणा पूरी नहीं हुई। अब चुनाव के समय में कांग्रेस को उसकी याद आई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बार-बार सरकार को स्थिर बताने की आखिर आवश्यकता क्या है। राज्यसभा चुनाव में भी कहा जा रहा था कि परिणाम उनके पक्ष में होगा लेकिन परिणाम (Result) सबने देखा।
चुनावी मैदान में उतरने के लिए कोई तैयार नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में उतरने के लिए कोई तैयार नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी तय कर देगी। वहीं डिप्टी सीएम को जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह नींद में भी सपने नहीं देखते दिन की बात तो दूर। मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष दिन में सपने देख रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद यह सरकार प्रदेश में बनी नहीं रहेगी। सी वोटर सर्वे ने भी हिमाचल प्रदेश में 63 फ़ीसदी वोट बीजेपी को मिल रहे हैं और चारों सीटों पर बीजेपी की जीत हो रही है।
-संजू