-
Advertisement
प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता
Jairam Thakur : हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections on assembly seats) हो रहे हैं इस सब के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मतदान (Voting) को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है।
चुनाव में जनता का रुझान बीजेपी की तरफ
शिमला में प्रेस वार्ता (Press Confrence) में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव (Elections) को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह इन उपचुनाव में सरकार ने सरकारी मशीनरी का प्रयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया। यह हिमाचल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों (Government Employs) को सख्त आदेश दिए गए हैं, ठेकेदारों के यहां छापेमारी की गई। नेताओं के पीछे सीआईडी के जवान सिविल ड्रेस में भेजे गए। लोग कांग्रेस की नीतियों से परेशान है और इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता का रुझान बीजेपी (BJP) के पक्ष है।
जयराम ने फिर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 18 महीने के कार्यकाल में सरकार पर जिस तरह से भ्रष्टाचार (Corruption) के बड़े आरोप लग रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एजेंसी के द्वारा जिन लोगों पर छापेमारी की गई वह राजनीतिक नहीं है, लेकिन लोगों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है यह प्रभावशाली लोग हैं और इन लोगों ने सरकारी मिशन का प्रयोग किया है मामले में अभी जांच जारी है ऐसे में इस बारे में कुछ अधिक कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के छोटे से कार्यकाल में भ्रष्टाचार (Corruption) के इतने बड़े आरोप लगा दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and order) पर एक बार फिर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई है 100 से ज्यादा हत्याएं, 300 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं। दिनदहाड़े गोलीकांड (shootout) हो रहे हैं। नालागढ़ में नशा तस्करों को राजनीतिक लोग संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए नेतृत्व परिवर्तन की नहीं सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है।