-
Advertisement
एक साल में निकला सुख सरकार का जनाजा, बंद पड़े हैं काम; कर्मचारी सड़कों पर
प्रदेश की सुख सरकार (Sukh Government) का एक साल में जनाजा निकल गया है। आज प्रदेश में विकास के सभी काम ठप्प पड़े हैं और कर्मचारियों को वेतन के लिए सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह बात जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने आज मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। जयराम ठाकुर मंडी में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम आद्यंत में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करने पहुंचे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अभी जो बजट सत्र शुरू होने जा रहा है उसके लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएंगी।
देश विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर
जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में दम है इसलिए पूर्व की यूपीए सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र (White Paper) जारी किया। पूर्व सरकार के समय में देश की जो बदहाली हुई थी उसका सारा कच्चा चिट्ठा देश के समक्ष रखा है। आज देश को पीएम मोदी ने कुशल नेतृत्व देकर बदहाली के दौर से बाहर निकाला है। देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है और विश्व मानचित्र पर देश को एक अलग पहचान मिली है। आज देश यह अनुभव कर रहा है कि पीएम मोदी का यह नेतृत्व इसी तरह से निरंतर मिलता रहे ताकि देश पूरी दुनिया में एक नई ताकत बनकर उभरे।
यह भी पढ़े:Budget session: हिमाचल के बजट सत्र में होंगी 13 बैठकें, 793 प्रश्न प्राप्त हुए
सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में सराज क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवाओं और युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और अपने क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। इस दौरान नाटी भी डाली गई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जयराम ठाकुर ने सम्मानित भी किया।
-वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी