-
Advertisement
![jai-ram-thakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/jai-ram-thakur-1-1.jpg)
आपदा राहत में सरकार फेल, बेघरों को एक तिरपाल भी नहीं दे पाई: जयराम
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने रविवार को शिमला के जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। बाद में एक बयान में जयराम ने बताया कि आपदा राहत (Relief) में सरकार पूरी तरह फेल है। जिनके घर चले गये सरकार उन्हें नियमानुसार एक तिरपाल तक नहीं दे पाई, बाक़ी सहूलियतें तो बहुत दूर की बात है।
यह भी पढ़े:रोहड़ू में सेब की फसल बहाने पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस पर किया तंज
हम तीन दिन में सड़क सुधारते थे, यहां महीना बीत गया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का काम विकास के काम करना होता है, आपदा में राहत देनी होती है। आपदा प्रभावित लोगों के सतह राजनीति करना नहीं। यह सरकार हर मुद्दे पर फेल हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बारिश से नुक़सान (Rain Dmage) कोई नई बात नहीं हैं। यह हमेशा होता है। सड़कें बंद हो जाती हैं।
![jai-ram-thakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/jai-ram-thakur-3-1.jpg)
हमारी सरकार में भी हज़ारों की संख्या में सड़कें बंद (Road Blocked) होती थीं। लेकिन हम उन्हें तीन दिन के भीतर बहाल करते थे। यहां महीना बीतने को है, लेकिन ‘डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड’ (District Major Road) की श्रेणी में आने वाली सड़कें तीन हफ़्ते से बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) के सामने हम यह मुद्दा उठायेंगे।
![jai-ram-thakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/jai-ram-thakur-4-1.jpg)
सड़कों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर काम होना था
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शिमला ज़ुब्बल के कई गांवों तक गया, लेकिन सिर्फ़ एक जगह सड़क सुधारते हुए जेसीबी मशीन दिखी। बाक़ी जगह सड़कें सही होना तो दूर अभी काम ही शुरू नहीं हो पाया है। सेब सीजन (Apple Season) में तो इस क्षेत्र की सड़कों को सही करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाना चाहिए था। सेब तोड़ने के बाद उसे जल्दी से जल्दी मंडी तक पहुंचाना होता है।
![jai-ram-thakur](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/jai-ram-thakur-2-1.jpg)