-
Advertisement
कंगना के चुनाव लड़ने पर बोले जयराम; टिकट देना हाईकमान के हाथ
मंडी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने शनिवार को साफ कर दिया कि टिकट किसे देना है, यह बीजेपी आलाकमान का विशेषाधिकार है। अलबत्ता, चुनाव लड़ने की इच्छा जताना सभी का निजी अधिकार है। जयराम यहां बीजेपी महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से मुखाबित थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है, वही इस तरह का बयान देता है। यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर ही निर्भर करता है कि उन्होंने किसे, कहां से टिकट देना है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। कंगना मंडी (Mandi) की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़े: CPS मसले पर जयराम का तंज; बोले-सुप्रीम कोर्ट में भागे सरकार के वकील
सरकार को लगेगा महिलाओं का श्राप
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं को 1500 रुपए देने का का जो झूठा वादा किया गया था, उसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी (Congress) को भुगतना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश में झूठ बोलने पर कांग्रेस पार्टी को महिला शक्ति का श्राप लगेगा। हिमाचल की महिलाएं कांग्रेस के झूठ को भली-भांति जान चुकी हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण (33% Reservation) का लाभ दिलाया है।