-
Advertisement
आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने की सरकार की नीयत नहीं- जयराम
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सोमवार को सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आपदा से नुक़सान (Rain Damage) के आंकलन में लगे राजस्व अधिकारियों को सरकार वाहन की सुविधा (Vehicle Facility) उपलब्ध नहीं करवा रही है, जिससे वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर शीघ्रता से नुक़सान का आंकलन करके अपनी रिपोर्ट भेज सकें। सरकार की नीयत ही नहीं है कि वह आपदा प्रभावितों को जल्दी से जल्दी राहत दे।
उन्होंने कहा कि इस बार आपदा से बहुत बड़े क्षेत्र को नुक़सान हुआ है। इसका आंकलन करने में ज़्यादा समय लगेगा। सरकार राजस्व अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए। जिससे आपदा के आंकलन के कार्य में तेज़ी आये और आपदा प्रभावितों को मदद मिल सके।
यह भी पढ़े:ST का दर्जा मिलने पर हाटी समुदाय ने जयराम का किया अभिनंदन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रभावित ज़्यादातर क्षेत्रों में सड़कें ख़राब (Road Block) होने की वजह से बस सेवाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। राजस्व के अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों (Affected Area) में नहीं पहुंच पा रहे हैं। सरकार की इस लापरवाही का नुक़सान आपदा प्रभावित लोगों को उठाना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब तक राजस्व अधिकारी अपनी रिपोर्ट नहीं जमा करेंगे, तब तक आगे की कार्रवाई नहीं होगी। न ही यह जानकारी मिलेगी कि आपदा से कितने लोग प्रभावित हुए हैं।