-
Advertisement
धर्मशाला में सियासी हलचल-Jairam Thakur ,विपिन परमार पहुंचे जोरावर स्टेडियम,चार को होगी गर्जना
BJP Protest Rally At Dharamshala : बीजेपी चार दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धर्मशाला के तपोवन में प्रदर्शन करेगी। विधानसभा के शीत सत्र के दौरान जोरावर स्टेडियम में सरकार के तीन साल की योजनाओं पर सवाल उठाए जाएंगे। इसी के चलते आज सुबह-सवेरे विधानसभा जाते वक्त नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व विधायक विपिन सिंह परमार जोरावर स्टेडियम पहुंचे और यहां होने वाली व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
बीजेपी 4 दिसंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। आज सुबह-सवेरे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व विधायक विपिन सिंह परमार जोरावर स्टेडियम पहुंचे और व्यवस्थाओं का मुआयना किया। @JPNadda @rajeevbindal @jairamthakurbjp @BJP4Himachal @karanbjphp @Agnihotriinc @Vipinparmarbjp pic.twitter.com/dCeCXuvXg6
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 28, 2025
डिजास्टर एक्ट से पंचायत चुनाव नहीं हो सकते तो जश्न कैसे
जयराम ठाकुर ने इसी दौरान कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का तीन साल का जश्न गले से नहीं उतर रहा है। प्रदेश आपदा से जूझ रहा है। हिमाचल प्रदेश में डिजास्टर एक्ट लागू है। जिसका हवाला देकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पंचायत चुनाव को स्थगित करने की कोशिशें जारी हैं, इतनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सरकार के लिए तीन साल के कार्यकाल का जश्न न जाने क्यों लाजमी है। वर्तमान में 10,000 रुपये से अधिक की राशि का भुगतान ट्रेजरी की ओर से रोक दिया गया है। कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए कि यह जश्न है किस बात का।
-रविंद्र चौधरी
