-
Advertisement
कहीं हफ्तों पानी नहीं तो कहीं दूषित पेयजल; जयराम ने जताई पीलिया की आशंका
शिमला। हिमाचल में बारिश, बाढ़ के कहर के बाद पेयजल परियोजनाओं में अभी भी सुधार नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने चिंता जताई है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा कि शिमला में पेयजल की सप्लाई (Water Crisis in Shimla) नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर हफ़्ते से भर से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आया है। यह कांग्रेस की नाकामी है। सोलन (Solan) में भी कई वार्ड्स ऐसे हैं, जहां हफ़्तों से पानी नहीं आया है। कई वार्ड्स में बिना उपचार किए पानी की सप्लाई हो रही है। असुरक्षित पानी से पीलिया (Jaundice) का ख़तरा बहुत बढ़ जाता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि लोगों की जान से खिलवाड़ न किया जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने शिमला को पेयजल संकट से बचाने के लिए रिकॉर्ड समय में 70 करोड़ की लागत से चाबा परियोजना (Chaba Project) को पूरा किया था। वर्तमान में नगर निगम और राज्य में कांग्रेस की सरकार है। सरकार और कांग्रेस पार्टी के नेता आपस में ही एक दूसरे की खींचतान में व्यस्त हैं और प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:हमने जो कहा करके दिखाया, हाटी समुदाय को बधाई : बोले जयराम ठाकुर
कहां गए बाल्टियां लिए घूमने वाले नेता
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में अगर एक दिन पानी नहीं आता था तो वर्तमान सरकार के कुछ नेता बाल्टियां लेकर सड़कों पर उतर आते थे। आज वह नेता कहां गये जब प्रदेश की राजधानी में ही 10 दिन से ज़्यादा बीत जाने के बाद भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
पीलिया के बढ़ रहे हैं मामले
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आईजीएमसी में हर रोज़ पीलिया के कई मामले दर्ज हो रहे हैं। यह संख्या सामान्य से ज़्यादा है। सरकार इस मामले का संज्ञान ले और इसकी रोकथाम के लिए अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए। प्रदेश भर में सप्लाई किए जा रहे पानी की अविलंब जांच की जानी चाहिए। जिन क्षेत्रों में पीलिया का मामले बढ़ रहे हैं, वहां पानी की जांच करवाए।