-
Advertisement
#Jairamgovt के 3 साल vs काला दिवस- मुंह पर काली पट्टी बांध कांग्रेसियों का प्रदर्शन
शिमला/ऊना। एक तरफ जहां जयराम सरकार (#Jairamgovt) तीन साल का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस (Congress) ने इस दिन का काला दिवस करार देते हुए मुंह पर काली पट्टियां बांध प्रदर्शन किया। शिमला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) की अध्यक्षता में कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना से कई लोगों की जानें गई हैं और सरकार जश्न मना रही है। बल्कि सरकार को मातम दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम में जयराम सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। अच्छा होता कि इस पैसे को कोविड (Covid) वार्डों में सुविधाओं आदि के लिए खर्च किया जाता। कितना पैसा कहां खर्चा जयराम सरकार को इसका लेखा जोखा देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जयराम सरकार ने कोरोना काल में भी लोगों पर टैक्स लगाया है। सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, जिसका की वह जश्न मना सके। इस अवसर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने भी संबोधित किया और सरकार को आड़े हाथ लिया।
यह भी पढ़ें: #CITU का ऐलान- 30 को कार्यस्थलों पर होंगे प्रदर्शन, 7 और 8 जनवरी को होगा जेल भरो आंदोलन
ऊना (Una) जिला की हरोली कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर काला दिवस मनाया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू के नेतृत्व में घालूवाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले दिवस पर प्रदेश सरकार विरोधी खूब नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जयराम सरकार को विफल करार देते हुए प्रदेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल को काला अध्याय बताया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार के 3 साल जनता के लिए काला अध्याय रहे हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी आज काला दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बताएं कि आखिर जश्न किस बात का मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता को कोई राहत नहीं दी गई। स्कूल की फीस, बिजली के बिल, बस का किराया, सरकार बताएं जनता को क्या राहत दी है।