-
Advertisement
लोगों को घर ही नहीं, खेती की ज़मीन भी मिले: जयराम ठाकुर
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों (Flood Affected Families of Himachal Pradesh) का हाल जानने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को सोलन ज़िले के बद्दी (Baddi Industrial Area) का दौरा किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों से चर्चा के बाद कहा कि राज्य सरकार को केवल प्रभावित परिवारों को मकान ही नहीं, बल्कि खेती की जमीन भी देनी चाहिए, क्योंकि लोगों की कमाई का जरिया भी चला गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों के घर, फसलें और खेत बर्बाद हो गए। आजीविका का साधन छिन गया। इस दौरान जयराम ठाकुर भटोली कला और साईं के आपदा राहत शिविरों (Relief Camps) में भी गये और वहां रह रहे लोगों का हाल चाल जाना। नेता प्रतिपक्ष से स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह कि त्रासदी न तो उन लोगों ने पहले कभी देखी है और न ही उनके बुजुर्गों ने ही देखी थी। लोगों ने मांग की कि केंद्र सरकार ने जिन 6000 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PAY) के तहत निर्माण की मंजूरी दी है, वे घर दून विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को भी मिले।
हिम्मत से काम लें
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों की जान बच गई है तो बाक़ी चीजें भी सही हो जाएंगी। हिम्मत से काम लेने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘’मैं प्रदेश सरकार से मांग करूंगा कि जल्दी से जल्दी सारी प्रक्रिया पूरी करे, जिससे लोग फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकें। लोगों को सिर्फ़ घर ही नहीं, ज़मीन भी मिले’’।
यह भी पढ़े:हिमाचल में आपदा से क्षतिग्रस्त 6500 मकानों का होगा निर्माण, केंद्र से मिली अनुमति