-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर : फंस गई बीजेपी, 44 कैंडिडेट की लिस्ट जारी होते ही आधे घंटे में ली वापस
Jammu-Kashmir BJP Candidate List : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के लिए जारी की गई कैंडिडेट्स की सूची को बीजेपी (BJP) ने वापिस ले लिया है। इससे पहले दो घंटे पहले बीजेपी ने इस लिस्ट को जारी किया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सूची में संशोधन (Amendment) कर उसे फिर से जारी करेगी। इससे पहले, BJP की पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था, जिसमें पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों (Candidates) के नाम शामिल थे।
The BJP has now released a list of 15 candidates for the first phase of polls in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/EF0sr0fMXt
— Sohil Sehran (@SohilSehran) August 26, 2024
पहली सूची में इनको नहीं दी थी जगह
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के लिए जारी की गई 44 उम्मीदवारों की पहली सूची वापस ले ली है। पहली सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह (Former Deputy CM Nirmal Singh) को टिकट नहीं दिया गया था, जिन्होंने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था, लेकिन उनका नाम अगली सूची में हो सकता है। इस सूची में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम नहीं था।
नेशनल डेस्क।