-
Advertisement
|| Jaspreet cycled || the highest peak || Fateh Mandi
मंडी शहर के रहने वाले जसप्रीत पॉल ने मंडी जिला की सबसे उंची चोटी माने जाने वाली शिकारी मंदिर तक साइकिल से सफर कर एक और नया किर्तिमान स्थापित किया है। साइकलिस्ट जसप्रीत ने एक ही दिन में मंडी से शिकारी देवी वाया देवीदढ़ और फिर मंडी का सफर तय किया। पेशे से फोटोग्राफर और साइक्लिंग को अपना शौक बना बैठे जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने पूरे हिमाचल को साइकिल के माध्यम से एक्सप्लोर कर लिया लेकिन वे अभी तक मंडी जिला की सबसे उंची चोटी शिकारी देवी मंदिर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले मंडी के ही कमरूनाग घाटी तक साइकिल से सफर तय किया लेकिन इस बार उन्होंने मन बनाया और वे सराज स्थित माता शिकारी देवी मंदिर के लिए साइकिल से चल निकले।