-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला को मिला नया बीजेपी जिलाध्यक्ष, आदेश जारी
शिमला। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में नए बीजेपी (BJP) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है। हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस बारे आज आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों में जसवीर सिंह नागपाल को बीजेपी जिला चंबा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जसवीर सिंह नागपाल चंबा शहर के मोहल्ला चरपट के निवासी हैं। इस पहले भी वह संगठन में अहम पदों पर काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ज्वालामुखी बीजेपी मंडल अध्यक्ष पद पर ताजपोशी-हफ्ते का मिला टाइम
सुरेश कश्यप ने आशा व्यक्त की है कि जसवीर सिंह नागपाल (Jasvir Singh Nagpal) अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे और पार्टी कार्य को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देंगे। वहीं, जसवीर नागपाल ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। पार्टी को एकजुट करने के लिए जी जान से काम करेंगे। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।