-
Advertisement
First Hand: कोरोना के शोर के बीच दबे पैर Himachal के इस कस्बे में पीलिया ने दी दस्तक
जवाली। कोरोना संक्रमण( Corona infection) के शोर के बीच हिमाचल के जवाली कस्बे में दबे पैर पीलिया ( Jaundice)ने दस्तक दे डाली है। पहले ही एक महामारी से डरे हुए लोग पीलिया की बात सामने आने से भयभीत हो गए हैं। इस वक्त तक 13 मरीज पीलिया के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जवाली अस्पताल में पीलिया से ग्रस्त 13 लोग दाखिल किए गए हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि बीते दिनों पंजाब के लुधियाना से आए एक शख्स को पीलिया की शिकायत बताई गई थी,जिसकी बाद में मौत भी हो गई। अब पीलिया के 13 मामले सामने आने से लोगों ज्यादा भयभीत हो उठे हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल में दो और कोरोना पॉजिटिव, बद्दी के निजी अस्पताल के कर्मचारी
सिविल अस्पताल जवाली( Civil Hospital Jawali) के एसएमओ डॉ. संजीव का कहना है कि अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल मरीजों के घरों से एकत्रित कर लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बीएमओ फतेहपुर अतिरिक्त कार्यभार जवाली डॉ. आरके मेहता ने पीलिया के मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 13 मामले आए हैं। उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जवाली अस्पताल में डॉ. संजीव कुमार की देखरेख में मरीजों का इलाज चल रहा है। पीलिया कैसे फैला इसकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी। हो सकता है कि दूषित पानी के चलते ऐसा हुआ हो।