-
Advertisement
मेघालय में जवाली का जवान शहीद, हाथियों के झुंड ने किया था हमला
रविन्द्र चौधरी/ जवाली। जिला कांगड़ा में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पंचायत परगोड़ का जवान मेघालय में शहीद हुआ है। जवान विजय कुमार अपने साथी के साथ बाइक पर भारत और बांग्लादेश के बीच सीमावर्ती क्षेत्र दक्षिण गारो हिल्स में नीलवाग्रे गांव के पास ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। साथी तो जान बचाने में कामयाब रहा लेकिन विजय कुमार हिंसक हाथियों के हमले का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। विजय कुमार (41) पुत्र सागर सिंह बर्द्धन वर्ष 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। विजय कुमार मौजूदा समय में मेघालय में बतौर हवलदार कार्यरत था । इसकी सूचना परिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई।
विजय कुमार अभी 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी गया था। शहीद के परिवार में पिता सूबेदार सागर सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता स्वर्णा देवी गृहिणी है। विजय की पत्नी सुलक्षणा (37) व तीन बेटियां कुमकुम(15), शगुन(12) व सहज बर्द्धन( 4) है। शहीद विजय कुमार का शव मेघालय से हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया गया है, शुक्रवार को शहीद की पार्थिव देह घर पहुंचेगी।
यह भी पढ़े:कश्मीर में 6 आतंकी गिरफ्तार, मुठभेड़ में जवान सहित 3 लोग घायल