-
Advertisement
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को महिला के बालों में थूकना पड़ा महंगा, अब कह रहे हैं सॉरी
हेयर स्टाइलिस्ट (Hairstylist) जावेद हबीब को महिला के बालों में थूकना महंगा पड़ गया है। हबीब के खिलाफ मुजफ्फरनगर थाने में केस दर्ज हो गया है। हालांकि इस सबके बीच हबीब ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। जावेद ने एक सेमिनार में महिला के बालों में थूका था। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ब्यूटीशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। यह घटना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा.निर्देशों के उल्लंघन करती है। जिसके तहत सार्वजनिक रूप से थूकना कोविड महामारी के मद्देनजर एक दंडनीय अपराध है।
यह भी पढ़ें-ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
This is Javed Habeeb… Spitting instead of using water… absolutely horrible 🤮🤬 pic.twitter.com/8s7xaE8qfO
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) January 5, 2022
जावेद हबीब (Jawed Habib) एक महिला के सिर पर थूक कर उसके बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स की आलोचना और राष्ट्रीय महिला आयोग की फटकार के बाद जावेद हबीब ने एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली है। हबीब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्कशॉप के दौरान ऐसी चीजें अक्सर लोगों के फन के लिए की जाती हैं। लेकिन अगर किसी को चोट लगी हो तो उसे ईमानदारी से खेद है माफ कर दीजिए। वीडियो में जावेद हबीब कहते हैं, मेरे सेमिनार के दौरान मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों और किए गए कामों ने कुछ लोगों को आहत किया है। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर वर्कशॉप है, जैसे कि हमारे पेशे के लोग इसमें भाग लेते हैं। जब ये सत्र बहुत लंबे हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हास्यास्पद बनाना होता है। यदि आप वास्तव में आहत हुए हैं, तो मैं अपने दिल की गहराइयों से माफी मांगता हूँ। प्लीज मुझे माफ कर दीजिए।
https://www.instagram.com/p/CYZYS6QrMDF/