-
Advertisement
अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका बोर्ड की बर्बादी के लिए जय शाह को बताया जिम्मेदार
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lankan Cricket Board) के अंतरिम चेयरमैन और पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने अपने देश में क्रिकेट की तबाही के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि जय शाह ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को चला रहे हैं। उन्होंने ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तबाह कर दिया है। आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है। इसके पीछे आईसीसी ने तर्क दिया है कि बोर्ड में राजनीतिक हस्तक्षेप है और इस वजह से तत्काल प्रभाव से बोर्ड की सदस्यता रद्द कर दी गई है।
मिलीभगत का आरोप
आईसीसी के इस फैसले से कुछ ही घंटे पहले बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन बने अर्जुन रणतुंगा ने कहा, “एसएलसी (श्रीलंका क्रिकेट) अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण वे (BCCI) इस धारणा के तहत हैं कि वे SLC को कुचल सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं। जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं। जय शाह के दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है। भारत का एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है।”
इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएगा श्रीलंका
उन्होंने आगे दावा किया, “वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली है, जो भारत के गृह मंत्री (अमित शाह) (Home Minister Amit Shah) हैं।” एसएलसी के प्रशासन में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार 10 नवंबर को एसएलसी को निलंबित कर दिया था। श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने वर्ल्ड कप 2023 में (CWC23) टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड के सभी सदस्यों को हटा दिया था और एक नई कमेटी तैयार की थी, जिसे कुछ ही घंटों के बाद आईसीसी (ICC) ने खत्म कर दिया, क्योंकि आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर तत्काल प्रभाव से सदस्यता छीन ली। अगले फैसले तक श्रीलंका की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएगी। ऐसे में ये बड़ा झटका 1996 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के लिए है।