-
Advertisement
JBT टीचर ने स्कूल में 80 से 204 पहुंचाई बच्चों की संख्या, मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
नाहन। जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार में शिक्षा की अलख जगा रहे जेबीटी (JBT) नरेश ठाकुर को शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय पुरस्कार (State Level Award) से नवाजा जाएगा। इस बार वह जिला सिरमौर से अकेले शिक्षक हैं, जिन्हें राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में बतौर केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पद पर कार्यरत नरेश ठाकुर ने अपनी पाठशाला में कुछ हटकर कर दिखाया है। वह प्राथमिक शिक्षक संघ (Primary Teachers Association) सिरमौर के जिला अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़ें: डीएलएड/ जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अपने से हो रहे अन्याय बाबत विधायक Arun Mehra को बताया
नरेश ठाकुर ने अपनी पाठशाला में सबसे पहले 2015 में प्री-नर्सरी कक्षाओं की शुरुआत की और इसे सफल बनाया। जबकि, सरकार ने भी इसके बाद ही प्रदेश में प्री नर्सरी को शुरू किया। यही नहीं इस पाठशाला की प्रार्थना सभा भी और स्कूलों से हटकर है। यहां बच्चों की हर रोज नई-नई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। जहां निजी स्कूलों की देखादेखी सरकारी स्कूलों (Schools) में बच्चों की संख्या घट रही है, वहीं नरेश ठाकुर ने अपने स्कूल में बच्चों की संख्या में भारी इजाफा कर 80 से 204 पहुंचाया। आज हर कोई उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहता है। विभाग ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों व दुर्गम क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा की अलख जगाने के लिए पुरस्कार से लिया चुना है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page