-
Advertisement
हिमाचल: कल शिक्षा बोर्ड का घेराव करेंगे जेबीटी प्रशिक्षु, कोर्ट जाने की भी दी धमकी
धर्मशाला। हिमाचल में बीएड (Bed) की जेबीटी टेट (JBT TET) में एंट्री को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु कल यानी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का घेराव (Gherao) करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को धर्मशाला में जेबीटी / डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ प्रदेशाध्यक्ष मोहित व महासचिव जगदीश ने दी। उन्होंने बताया कि जेबीटी टैट में बीएड वालों को शामिल करने के विरोध में कल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं द्वारा लगातार कक्षाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के 50 हजार जेबीटी प्रशिक्षुओं के भविष्य पर मंडरा रहा बेरोजगारी का खतरा
जेबीटी प्रशिक्षु जल्द से जल्द नोटिफिकेशन को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग (Education Department) इस पर कोई फैसला नहीं ले रहा है। ऐसे में अब जेबीटी प्रशिक्षु बड़ा कदम उठाने को मजबू हैं। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board Dharamshala ) द्वारा जारी टेट परीक्षा की अधिसूचना (Notification) में जेबीटी टैट के लिए बीएड कैंडीडेटस को भी शामिल किया गया है, जिसका जेबीटी प्रशिक्षु विरोध कर रहे हैं। और पूरे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके अधिकारियों का हनन किया जा रहा है। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।