-
Advertisement
हिमाचल में कांग्रेस आते ही पूरे देश में शुरू होगा बदलाव: केसी त्यागी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) से पहले सियासी दल बड़े-बड़े चेहरों के जरिए प्रचार कर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (K C Tyagi) ने शिमला पहुंचकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ता परिवर्तन तय है और हिमाचल प्रदेश से ही पूरे देश में बदलाव की शुरुआत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत से साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections के लिए विपक्ष अपनी एकता की नींव रखेगा।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जेपी नड्डा और सीएम योगी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश में बदलाव के लिए की शुरुआत के लिए जाना जाएगा। केसी त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्ष का पीएम चेहरा नहीं, बल्कि विपक्षी एकता के प्रबंधक हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार है बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नजर नहीं आता। हिमाचल प्रदेश में भी डबल इंजन के विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने आम जनता को पूरी तरह परेशान कर दिया है। आज बढ़ती हुई महंगाई (Rising inflation)से आम महिलाएं भी परेशान हैं। सिलेंडर के बढ़ते दाम सरकार की वास्तविकता बताते हैं।