-
Advertisement
Himachal: बिजली बोर्ड के JE को लगा करंट, गंभीर हालत में PGI रेफर
ऊना। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ कॉलोनी स्थित बिजली बोर्ड के सब स्टेशन (Electricity Board Substation) में बोर्ड के ही एक कनिष्ठ अभियंता (JE) की चपेट में आ गए। जिसके चलते में गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं और उन्हें गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बिजली बोर्ड के घायल जेई की पहचान जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कोटला खुर्द निवासी 45 वर्षीय श्याम लाल के रूप में की गई है। हादसे के बाद जिला मुख्यालय समेत आसपास के दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई, जिसे रिस्टोर करने में बोर्ड के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 4 घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी।
यह भी पढ़ें: दोस्त को व्हाट्सऐप कर IIT Mandi में पीएचडी स्कॉलर ने लगाया फंदा
वहीं पुलिस (Police) ने भी मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली बोर्ड के रक्कड़ कॉलोनी स्थित पावर स्टेशन में तैनात श्याम लाल तकनीकी दिक्कत आने पर निरीक्षण के लिए 11 केवी सब स्टेशन में गए थे, चेकिंग करने के दौरान ही श्यामलाल को करंट का जोरदार झटका लग गया। सब स्टेशन में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने फौरन सप्लाई बंद करके श्यामलाल को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले जाया गया। लेकिन वहां पर भी उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फौरन पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली बोर्ड के रक्कड़ कॉलोनी स्थित सब स्टेशन में बोर्ड के ही एक जेई करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद रहे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।