-
Advertisement
हिमाचल में हादसा एनएच-5 में कार्यरत जेई की गई जान, महिला गंभीर घायल
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के हादसे बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के दुर्गम जिला में जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसे में नेशनल हाईवे में कार्यरत जेई ( JE working in National Highway) की मौत हो गई है। इसके अलावा एक और महिला घायल( Injured) हुई है। कार में दो ही महिलाएं सवार थी, जो भावानगर से टापरी की तरफ आ रही थी। राष्ट्रीय उच्चमार्ग-पांच पर पागल नाला के समीप से कार 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में पूर्व विधायक के घर में खिड़की तोड़ घुसे चोर, मचाया उत्पात
जानकारी के अनुसार एनएच-5 में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता दिव्या मेहता पुत्री पदम सिंह रामनी व मीना कुमारी पत्नी धर्मेंद्र निवासी चगांव कार में सवार हो कर भावानगर से टापरी की तरफ आ रही थी कि पागल नाला के समीप से कार 200 मीटर नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी। हादसे का शिकार युवती दिव्या एनएच-5 में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मीना कुमारी पत्नी धर्मेंद्र उक्त स्थान पर घायल अवस्था में मिली है। एसआइ रमेश शर्मा के अनुसार हादसे में घायल मीना कुमारी के पति धर्मेंद्र ने कल रात व बजे के करीब पुलिस को सूचित किया कि उसकी पत्नी सुबह 11 बजे से फोन नहीं उठा रही है। उसके उपरांत एसएचओ टापरी किरण कुमारी ने मीना कुमारी का नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि टापरी से 5 किलोमीटर दूर पागल नाले के समीप वाहन सतलुज नदी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घायल महिला को पीएचसी टापरी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।