-
Advertisement
NEET, JEE Main: आ गई परीक्षा की तारीख, HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच रोकी गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के एग्जाम डेट का सस्पेंस मंगलवार को आखिरकार ख़त्म ही हो गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज वेबिनार के जरिए देशभर के छात्रों से रूबरू हुए और सीबीएसई की शेष परीक्षाओं, नीट, जेईई मेन 2020 की तिथियों को लेकर छात्रों की आशंकाएं दूर कीं। इस वेबिनार के दौरान उन्होंने बताया कि नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई 2020 और जेईई मेन 18-23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। नीट में इस बार 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाया अंधेरा, कई इलाकों में जमकर हुई बारिश
Interacting with students from across India #EducationMinisterGoesLive https://t.co/nMNqRz0per
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 5, 2020
उन्होंने जेईई एडवांस को अगस्त महीने में कराए जाने की संभावना व्यक्त की। लाइव संवाद के दौरान, भोपाल, लखनऊ, पंजाब, कश्मीर और यूएई से छात्रों ने अपने सवाल रखे और शंकाओं का समाधान पाया। रिजस्टर्ड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा शहर और परीक्षा के सेशन की जानकारी होगी। एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार जेईई मेन के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (JEE Mains) का आयोजन देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है।