-
Advertisement
#Jio Users को नए साल का तोहफा : अब किसी भी नंबर पर कर सकेंगे Free Call
नई दिल्ली। नए साल पर जियो (Reliance Jio) ने उपभोक्ताओं को बेहतरीन तोहफा देने का ऐलान किया है। अब रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से पैसे नहीं लगेंगे। Jio ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी, 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स फ्री (Local voice calls free) होंगे। याद हो कि कुछ महीने पहले जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉल्स के लिए पैसे का प्रावधान शुरू हो गया था। इसके लिए कई प्लान भी लॉन्च किए गए। अब रिलायंस जियो ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC) बंद किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #Google_Pay इस्तेमाल करना हुआ और भी आसान, आया ये नया Feature
बता दें कि सितंबर 2019 में रिलायंस जियो ने ये तय किया था कि अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे लगेंगे। इसके लिए कंपनी TRAI के IUC चार्ज का हवाला दिया था। अब TRAI ने IUC खत्म करने का फैसला किया है और इस वजह से रिलायंस जियो ने भी लोकल ऑफनेट कॉल्स को फ्री करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि यहां फ्री ऑफ नेट कॉलिंग का ये मतलब नहीं है कि जियो कस्टमर्स बिना किसी प्लान एक्टिवेट किए ही फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। पहले के जो प्लान्स हैं वो वैसे ही काम करेंगे। यानी जितनी आपके प्लान की वैलिडिटी है अब उसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
Big announcement from Jio.@reliancejio
All Calls from Jio to any Other network is now Free without nay Charge. It is applicable from 1st January. pic.twitter.com/T2kIHpfUq0— Getla Rajendra Prasad (@GetlaPrasad) December 31, 2020
दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी कर सकती हैं बदलाव
सितंबर से कंपनी ने जियो से दूसरे नंबर पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने शुरू किए थे। सितंबर के बाद से कंपनी ने IUC बेस्ड कुछ पैक्स भी लॉन्च किए थे। इनमें जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉलिंग के लिए मिनट्स दिए जाते थे। रिलायंस जियो के बाद कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ऑफ नेट कॉलिंग के कुछ पैसे लेने शुरू किए थे, लेकिन अब जब TRAI ने IUC चार्ज हटाने का ऐलान किया है तो दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही ऐलान जल्द कर सकती हैं। Jio ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने अपने वादे को पूरा किया है और IUC खत्म होते ही ऑफ नेट लोकल कॉल्स फ्री कर दिए।