-
Advertisement
J&K बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को लिखा खत, Fake News को लेकर जांच की मांग
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravindra Raina) ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह को पत्र लिखकर सोशल मीडिया में वायरल फेक न्यूज मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। इस चिट्ठी में मांग की गई है कि उनके हवाले से लिखी गई एक खबर झूठी (Fake News) है और इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस में शिकायत करते हुए फेक न्यूज के जरिए कश्मीर के मुसलमानों, बीजेपी और खुद की छवि को नुकसान करने का प्रोपोगेंडा करार दिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान सहित इन 5 राज्यों में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, Red Alert जारी, जानिए कब मिलेगी राहत
इन सब बातों से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है और यह एक प्रोपेगेंडा है
उनके द्वारा डीजीपी (DGP) को लिखा गए खत (Letter) में उन्होंने कहा कि एक फेसबुक पेज पर 19 मई की तारीख में मेरी तस्वीर के साथ एक पोस्ट लगी थी। उसमें तालिबान और भारत के मुस्लिमों को लेकर मेरे हवाले से कुछ बातें लिखी थीं। इन सब बातों से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है और यह एक प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर फर्जी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस फर्जी पोस्ट में मुझे बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दुश्मन देश ऐसे प्रोपेगेंडा के जरिए सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है।
यह भी पढ़ें: मरकज मामला: 20 देशों के 83 जमातियों के खिलाफ 14 हजार पेज की 20 Chargesheet दाखिल
यहां जानें पोस्ट में क्या लिखा है
फेसबुक पोस्ट में रविंद्र रैना की फोटो के साथ उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताया गया है। इसमें लिखा है कि- ‘मैं अफगानिस्तान के तालिबान को चेतावनी देता हूं कि वे भारत में कदम रखने के बारे में सोचने की हिम्मत भी ना करें। अगर ऐसा हुआ तो हम उनकी जिंदगी को कश्मीर के मुस्लिमों से भी बदतर बा देंगे। भारतीय सेना उनकी लाशों को ताबूत में बंद कर वापस अफगानिस्तान भेज देगी।’