-
Advertisement
J&K: कठुआ में लोगों ने पकड़ा जासूस कबूतर; कर रहा था संदिग्ध हरकतें
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) में लोगों ने रविवार शाम को संदिग्ध हरकतें कर रहे एक जासूस कबूतर (pigeon) को धर दबोचा। माना जा रहा है कि उसे पाकिस्तान (Pakistan) में प्रशिक्षित किया गया है।कबूतर के पैर में सांकेतिक भाषा में कोड बंधा होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं। रविवार शाम को आए इस कबूतर को लोगों ने पकड़ कर बीएसएफ (BSF) के अधिकारियों के हवाले कर दिया।
कबूतर के पंखों पर लाल रंग लगा हुआ था और इसके साथ एक कोडेड रिंग भी थी
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम कठुआ जिले में भारत पाकिस्तान सीमा से सटे चिलयारी इलाके में पाकिस्तान से उड़कर एक कबूतर भारतीय क्षेत्र में घुसा था। पुलिस की माने तो इस कबूतर के पंखों पर लाल रंग लगा हुआ था और इसके साथ एक कोडेड रिंग भी थी। इसके बाद मनयारी गांव के बाशिंदों ने इस कबूतर को पकड़कर बीएसएफ के अधिकारियों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: चेन्नई सेंट्रल से 211 यात्रियों को लेकर Pathankot पहुंचीं ट्रेन, घर वापसी पर भावुक हुए लोग
स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मसले पर पत्रकारों को बताया गया कि हमें नहीं पता कि यह कहां से आया है। स्थानीय लोगों ने इसे पकड़ कर बीएसएफ के अधिकारियों के हवाले किया है। हमें इसके पैर में एक अंगूठी मिली है, जिस पर कुछ नंबर लिखे हैं। इनवेस्टिगेशन चल रहा है। उसके पांव में सांकेतिक भाषा में संदेश लिखा हुआ है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीर हैं। संदेश को डीकोड करने की कोशिश की जा रही है।
पिछले साल राजस्थान से भी पकड़ा गया था ऐसा ही कबूतर
गौरतलब है कि पिछले साल सितबंर में राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा था। सुरक्षा एजेंसियों को शक था कि कबूतर के जरिए पाकिस्तान भारत के सुरक्षा उपायों में सेंध लगाने की कोशिश में लगा है।यह संदिग्ध कबूतर बीकानेर के निवासी सुखदेव सिंह बावरी की खेत में पेड़ पर मिला, जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे। कबूतर के पंखों पर उर्दू में उस्ताद अख्तर और 5 से शुरू होने वाली 10 अंकों की एक संख्या लिखी हुई थी।