-
Advertisement
J&K: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा आतंकी उस्मान समेत तीन ढेर
सोपोर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित सोपोर जिले के रेब्बन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात से चल रही मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकियों को मार गिराया (Killed) गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को सुरक्षाबलों को सोपोर के रेबन इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस सेना की 22 आरआर तथा सीआरपीएफ की 92 बटालियन ने इलाके को घेर लिया था। इलाके की घेराबंदी के बीच रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया तो आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन Mohammad Ashraf Sehrai गिरफ्तार, 12 अन्य करीबी भी हिरासत में
इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
आईजी कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी उस्मान मारा गया। उस्मान हाल ही में हुए सोपोर हमले भी शामिल था, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। अभी इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ अन्य आतंकी अब भी इलाके में छिपे हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों आतंकी किसी घटना को करने की फिराक के लिए इलाके में आए थे। लेकिन सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिली गई थी। जिसके बाद इलाके को घेरा गया था। इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने मार गिराया था। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी। सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए।’