- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के रविवार का दिन बड़ी सफलता लेकर आया। दरअसल यहां पर पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों से कुल 5 आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस दौरान इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद (Ammunition) जब्त किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार गांदरबल से लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी का एक मददगार पकड़ गया है। वहीं घाटी के बडगाम इलाके में आतंकवादी संगठन अंसारुल गजवात उल हिंद (AGH) से संबंध रखने वाले 4 आतंकियों की गिरफ़्तारी हुई है।
इस आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद की गई शुरुआती जांच में इस बात का पता चल है कि ये लोग आतंकी संगठन AGH को जगह और आतंकी गतिविधियों से जुड़ी चीजें मुहैया कराते थे। बडगाम से पकड़े गए आतंकियों का नाम मीर मुजम्मिल नबी, उमर एजाज, रऊफ अहमद भट और इश्फाक अहमद भट है। वहीं गंदरबाल से गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम फैय्याज अहमद भट (निवासी-अकल कंगन) है। पुलिस ने इन सभी आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शूर कर दी है। इससे पहले 29 फरवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई थी। इसके अलावा तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया गया था। इन वर्कर्स में लड़की भी शामिल थी।
- Advertisement -