-
Advertisement
JOA-IT अभ्यर्थियों ने कैबिनेट सब कमेटी को बताया सरकारी लॉलीपॉप, अनशन का ऐलान
JOA-IT Result: संजू/शिमला। रिजल्ट (Result) निकालने की मांग को लेकर शिमला में प्रदर्शन कर रहे JOA-IT के अभ्यर्थियों ने हिमाचल कैबिनेट की सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) के गठन को लॉलीपॉप बताकर ठुकरा दिया है। JOA-IT अभ्यर्थियों राज्य सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन (Indefinite Fast) का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि हिमाचल कैबिनेट ने इस मामले के लीगल पहलुओं (Legal Aspects) पर गौर करने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय सब कमेटी बनाने की घोषणा की है। इस सब कमेटी को 15 दिन में सरकार को रिपोर्ट देनी है। इसके बावजूद JOA-IT के अभ्यर्थी रिजल्ट निकालने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट (SC) और हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) रिजल्ट निकालने का फैसला दे चुका है तो फिर लीगल पहलुओं को गौर करने के नाम पर रिजल्ट को जानबूझकर टालने का कोई औचित्य नहीं है।
बार-बार पलट जाती है सरकार
JOA-IT के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार सुबह से अपने परिजनों के साथ इस उम्मीद में सचिवालय (Shimla State Secretariat) के बाहर ढेरा जमा रखा था कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कैबिनेट (Himachal Cabint) उनकी मांग पर कोई फैसला लेगी। JOA-IT के अभ्यर्थियों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि सरकार बार-बार रिजल्ट जारी करने का भरोसा देकर पलट जाती है। अब JOA-IT के अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक सरकार रिजल्ट का ऐलान नहीं करती, उनका अनशन जारी रहेगा। JOA-IT और विभिन्न पोस्ट कोड का रिजल्ट नहीं निकाला गया है। इनमें कुछ पोस्ट कोड का एग्जाम हुए दो साल बीत गए हैं। मगर, अब तक रिजल्ट नहीं निकाला जा सका है।