-
Advertisement
![Jobs](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/Jobs.jpg)
हिमाचल में बेरोजगारों को राहत, 150 से भी ज्यादा पदों के लिए दो दिन होंगे साक्षात्कार
सोलन। ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सोलन जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के 150 पदों पर भर्ती (Recruitment) के साथ ही ऊना में मारूति सुजुकी कंपनी गुजरात प्लांट के लिए युवाओं की भर्ती करेगी। इसके लिए वह 18 जनवरी को साक्षात्कार लेगी। सबसे पहले सोलन जिला की बात करें तो जिला सोलन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र (Security Guard and Supervisor) के 150 पद भरने के लिए 12 जनवरी को साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन (Solan) संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर, अपने संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के 150 पदों को भरने के लिए ज़िला रोजगार कार्यालय सोलन में 12 जनवरी, 2023 को कैंपस इंटरव्यू आयोजित करवा रही है।
यह भी पढ़ें:Jobs News: सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली भर्ती, वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा
उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व विशिष्ट शारीरिक मापदंड (ऊंचाई 168 सेमी, भार 56 किलोग्राम) निर्धारित है। संदीप ठाकुर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों /दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 12 जनवरी, 2023 को सुबह 10 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 85580-62252, 78768-26291 तथा 70189-18595 पर संपर्क कर सकते हैं।
मारूति सुजुकी कंपनी 18 जनवरी को लेगी साक्षात्कार
हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्राइवेट सेक्टर में एक मल्टीनेशनल कंपनी युवाओं को रोजगार देगी। यह रोजगार आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए होगा। इसके लिए 18 जनवरी को साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। यह साक्षात्कार ऊना जिला में होंगे। यह जानकारी राजकीय आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (ITI Una) में मारूति सुजुकी कंपनी गुजरात द्वारा हंसालपुर यूनिट के लिए 18 जनवरी को सुबह 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार भारत सरकार के नेशनल इम्पलॉयमेंट एनहांसमेंट मिशन और एनईएएम के तहत एक से तीन वर्ष के प्रशिक्षण एवं तदोपरांत कंपनी में समायोजन हेतू आयोजित किया जा रहा है।
साक्षात्कार में इन ट्रेडों के युवा ले सकेंगे भाग
रविंद्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, डीजल मकैनिक, मोटर मकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, बैल्डर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, ट्रैक्टर मकैनिक, पेंटर जनरल में एनसीवीटी के तहत वर्ष 2018, 19, 20, 21 व 22 में पासिंग आउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
साक्षात्कार में होगी लिखित परीक्षा
रविन्द्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा (Written exam) आयोजित करवाई जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का उसी दिन पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।
कंपनी देगी 21 हजार वेतन के साथ अन्य सुविधाएं
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा प्रथम वर्ष 21 हज़ार रुपए सीटीसी तथा 15 हज़ार 800 रुपए नेट मासिक वेतन (salary) व अन्य सुविधाएं देय होगी।
यह दस्तावेज लाएं साथ
इसके अतिरिक्त इसी दिन उक्त ट्रेडों के लिए नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए भी शिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड, मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई मार्कशीटस, हिमाचली बोनाफाईड सहित 2 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group