-
Advertisement
करूणामूलक आधार पर नौ माह में मिलेगी नौकरी- सदन में बोले सीएम सुक्खू
Himachal Vidhansabha: शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने करूणामूलक आधार पर नौकरियों (Jobs on compassionate grounds)के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session)के दूसरे दिन सदन में प्रशनकाल के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को नौकरी प्रदान की जाएगी।
भरमौर के विधायक डॉ जनक राज (Bharmour MLA Dr Janak Raj)के प्रशन के जवाब में सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। सीएम ने कहा कि ये कमेटी विधायकों से भी सुझाव लेगी। कमेटी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) के अच्छे सुझावों को भी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। कांग्रेस सरकार ने एक साल में करुणामूलक आधार पर 180 नौकरियां प्रदान की हैं। इससे पहले भरमौर के विधायक डॉ जनक राज(Dr Janak Raj)ने सीएम से सवाल पूछा था कि विभिन्न विभागों में करुणा मूलक आधार पर नियुक्तियों के लिए कितने अभ्यर्थी रोस्टर में है और अभी तक कितने अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी है। शेष बच अभ्यर्थियों को कब नौकरियां दी जाएगी।