-
Advertisement
बुआ के साथ नाश्ता कर दिल्ली लौटे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा कुल्लू के शास्त्रीनगर में अपनी 104 वर्षीय बुआ से मिलने पहुंचे। आज सुबह उन्होंने बुआ के साथ पूजा पाठ करने के बाद नाश्ता भी किया और उसके बाद 9 बजकर 45 मिनट पर भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए। नड्डा का बचपन अधिकतर कुल्लू में ही बीता है । वह जब भी कुल्लू आते हैं, बुआ से मिलकर उनका आशीर्वाद जरूर लेते है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags