-
Advertisement
सड़क साफ करने का ऐसा वीडियो कभी देखा है? लोग बोले-जुगाड़ का सलाम
नई दिल्ली। भारत में जुगाड़ की तकनीक (Jugad Technology) खोजने वालों की कोई कमी नहीं है। आए दिन एक से बढ़कर एक तकनीकें ऐसी खोजी जाती हैं कि दुनिया देखकर हैरत में पड़ जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें रोड साफ करने के लिए शख्स ने ऐसी निंजा टेक्निक (Ninja Technique) लगाई है, जिसे देखकर लोग अचरच में हैं।
वायरल हो रहे इस गजब के जुगाड़ वीडियो को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। आपने सड़कों को साफ (Road Cleaning) करते समय झाड़ू (Broom) का इस्तेमाल करते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे झाड़ू गोल-गोल घूमते हुए सड़क में फैली गंदगी को हटाती और साफ करती नजर आ रही है। इसमें बस गाड़ी की स्पीड को बैलेंस करने की ही मेहनत लग रही है। शायद ही आपने पहले कभी रोड को साफ करने के लिए ऐसी मजेदार टेक्नीक देखी होगी।
If something works it doesn’t matter how. 😂pic.twitter.com/WdiHEqYZ4T
— Figen (@TheFigen_) November 3, 2023
मजेदार जुगाड़ का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अगर कोई चीज काम करती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसे काम करती है।’ 3 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.5 मिलियन लोग देख चुके हैं। महज 4 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन (Reaction) देते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे भी एक ऐसी ही गाड़ी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत ही इनोवेटिव है। इंडियन जुगाड़ टेक्नोलॉजी हमेशा अच्छी ही होती है।’