-
Advertisement
जैसे भगवान राम और सीता ने रावण को हराया, वैसे हम भी Covid-19 पर जीत पा लेंगे: UK पीएम
नई दिल्ली। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच दिवाली का खास संदेश दिया है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि दिवाली (Diwali) का संदेश अंधकार पर प्रकाश के विजय का और बुराई पर अच्छाई की जीत का है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आशा भरा यह भी संदेश देता है कि हम कोरोना महामारी पर विजय पाएंगे। बोरिस जॉनसन ने दिवाली संदेश में कहा है कि उनका देश भी कोविड-19 (Covid-19) पर वैसे ही विजय हासिल करेगा जैसे ‘भगवान राम और उनकी पत्नी सीता, दानव राजा रावण की हार के बाद अपने घर गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे देश भर के लोगों के संकल्प और समझ पर पूरा भरोसा है और हम मिलकर इस वायरस से उबरेंगे।’
भारतीय मूल के लोगों ने सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए काफी त्याग किया
ब्रिटिश पीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशवासियों से सामूहिक प्रयास की अपील की। बता दें कि दूसरे दौर के संक्रमण को देखते हुए इंग्लैंड में दो दिसंबर तक लॉकडाउन का एक बार फिर से एलान किया गया है। शुक्रवार को जॉनसन ने लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी अपने संदेश में कहा कि निश्चित रूप से आगे बड़ी चुनौतियां हैं। हालांकि सरकार को लोगों की संकल्प शक्ति, उनकी लड़ने की क्षमता और उनकी समझदारी पर पूरा भरोसा है कि हम इस बीमारी से पार पा लेंगे।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हुए #Haj के लिए आवेदन: अकेली महिला यात्रियों के लिए 500 सीटें आरक्षित
पीएम जॉनसन ने भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में भारतीय मूल के लोगों ने सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए काफी त्याग किया है और इस बीमारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग दिया है। ऑनलाइन दिवाली की तारीफ करते हुए जॉनसन ने कहा, ‘मुझे पता है कि दूरियों का पालन कर त्योहार मनाना आसान नहीं है। वो भी ऐसे समय जब आप एक साथ आना चाह रहे हो, जब आप दोस्तों के साथ मस्ती करना चाह रहे हों और उनके साथ समोसा और गुलाब जामुन शेयर करना चाहते हों।’