-
Advertisement
गणतंत्र दिवस से पहले लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, तीन लड़कियों सहित छह हिरासत में
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) से ठीक पहले दिल्ली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनाई दी है। ये वाक्या शनिवार देर रात दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन (Khan Market metro station) के बाहर घटित हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तीन लड़कियों सहित कुल छह (Six including three Girls) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह भी पढ़ें: AAP MLA को दो साल की सजा, वकील बोले- फोन पर समस्याएं सुनते हैं विधायक प्रोबेशन पर छोड़ा जाए
पता चला है कि इन लोगों ने युलू बाइक (Yulu Bikes) किराए पर ली हुई थी। पुलिस इनसे गहराई से पूछताछ कर रही है। अभी तक जो इनपुट मिले है,उसके मुताबिक पीएस तुगलक रोड पर रात करीब एक बजे पीसीआर कॉल मिली की खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची,तो उन्हें दो युवक,तीन लडकियां व एक किशोरी मिले। ये सभी बाइक पर सवार थे,जोकि इन्होंने किराए पर ली हुई थी। ये इंडिया गेट (India Gate) के आसपास घूमने आए थे, इस दौरान इन्होंने बाइक पर रेस भी लगाई। इसी दौरान इन्होंने एक-दूसरे का नाम भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के नाम पर रख लिया। इसके बाद धीमी आवाज में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad)के नारे लगाए। खैर पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।