-
Advertisement
Breaking : न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना होंगे देश के नए Chief Justice, राष्ट्रपति की मंजूरी
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना (NV Ramanna) देश के नए (Chief Justice) चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। सीजेआई एसए बोबडे ने अगले चीफ जस्टिस के लिए न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश की थी।
दरअसल, 23 अप्रैल को सीजेआई एसए बोबडे (Sharad Arvind Bobde) रिटायर होने जा रहे हैं। सीजेआई एसए बोबडे के बाद सुप्रीम कोर्ट में एनवी रमन्ना वरिष्ठ न्यायाधीश है। न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना का सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल 26 अगस्त, 2022 तक है।