-
Advertisement
संगीत से Corona Warriors का समर्थन : आज रात नौ बजे Live Concert करेंगे कैलाश खेर
मुंबई। कोरोना की वजह से देश में फैले डर और निराशा के वातावरण को खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रात देश में लोगों से रात 9:00 बजकर 9 मिनट पर दीया जलाने की अपील की है। इसे लेकर जहां लोगों में उत्साह है वहीं, बॉलीवुड के कलाकार भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) आज रात एक वर्चुअल लाइव कॉन्सर्ट ‘प्रकाशआलोकन’ करने जा रहे हैं, जिसका मकसद कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों को एकजुट करना और कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) का समर्थन करना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
कैलाश खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में एकसाथ खड़े होने के लिए सभी देशवासियों और असली नायकों को धन्यवाद। और राष्ट्र प्रमुख की कोशिशों की सराहना के लिए मैं वर्चुअल कॉन्सर्ट #प्रकाशआलोकन करते हुए संगीतमयी सलामी दूंगा। 5 अप्रैल रात 9.10 बजे।’
https://www.instagram.com/p/B-hKsCKHmIC/
वीडियो में कैलाश ने कहा, ‘नमस्कार दोस्तों, भारत एक आध्यात्मिक धरा है, और ये इसलिए भी अब स्पष्ट हो गया है कि आज जब विपदा की घड़ी है, इस कोरोना विषाणु से लड़ने में पूरा भारत एक हो गया है… भारत सरकार के साथ, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के साथ। और इसी कड़ी में मैं एक कॉन्सर्ट लेकर आ रहा हूं… वर्चुअल कॉन्सर्ट, जिसका नाम है ‘प्रकाशआलोकन’। जो 5 अप्रैल 9 बजकर 10 मिनट पर होगा। मैं आपके समक्ष रहूंगा और आपकी रिक्वेस्ट्स पर भी गाऊंगा। बहुत सारे ओटीटीज और चैनल्स पर आप मुझे लाइव सुनेंगे। नमस्कार।’