-
Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय बोले- ऑफिस में गार्ड रखना होगा तो, अग्निवीर को दूंगा प्राथमिकता
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल हो रहा है। वहीं, बीजेपी नेता लगातार अग्निपथ योजना की अच्छाई गिनाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है, जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है। उनका कहना है कि अगर बीजेपी ऑफिस में स्कियोरिटी रखनी है तो वो अग्निवीर को प्राथमिकता देंगे।
ये भी पढ़ें- AGNIPATH SCHEME पर तेज हुआ विरोध, युवाओं ने BJP दफ्तर में लगाई आग
उनका कहना था कि चार साल सेना की नौकरी में अनुशासन का पाठ पढ़ने के बाद जब ये युवा बाहर निकलेंगे तो इनके पास 11 लाख रुपए के साथ अग्निवीर का तमगा होगा। ये उनके बहुत काम आने वाला है। हालांकि, लोगों को उनकी ये बात रास नहीं आई और वे भड़क गए। उनकी वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत देश के कई राजनीतिक दलों ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वहीं, उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है।
#अग्निपथ_योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एवं कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे, सेना में सेवाकाल पूर्ण करने के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जायेंगे वहां उनकी उत्कृष्टता का उपयोग होगा।
मेरा आशय स्पष्ट रूप से यही था।
1/2
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 19, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फिजिकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं क्योंकि वो फौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो बीजेपी के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।
वहीं, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्योता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।
जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक।
भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं। pic.twitter.com/Ehq0rwx0zV
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 19, 2022