-
Advertisement
बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भी लड़ जाएंगी काजोल, मां का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह
Maa Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हिंदी सिनेमा में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। रोमांटिक से लेकर हर जॉनर की फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्में से दर्शकों को इंप्रेस किया है। बॉलीवुड के ज्यादातर दिग्गज एक्टर्स के साथ भी काजोल स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1927991362575827248
मोस्ट अवेटेड हॉरर-थ्रिलर फिल्म मां का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बीते साल उनके पति और एक्टर अजय देवगन की शैतान फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस तरह की हॉरर फिल्म लेकर काजोल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। हालांकि, उनकी फिल्म पिछले साल रिलीज हुई शैतान से बिल्कुल अलग होगी।
Maa (Trailer—2025)
Damnnnn!!! some serious horror shit is coming in Indian cinema. Trailer is good , I loved the vibe and asthetics. Waiting for the movie let's see … #MaaTheFilm #Maa @jiostudios @itsKajolD pic.twitter.com/ReGEnqAd9p— Prateek || प्रतीक (@Prateek81221337) May 29, 2025
काजोल की फिल्म का ट्रेलर देखकर कहानी का भी काफी हद तक अंदाजा लग गया है। एक शैतान है, जो कई बेटियों की बली ले चुका है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है, जब काजोल अपनी बेटी के लिए रक्षक बनती हैं और इफाजत में खड़ी हो जाती हैं। कमजोर दिल वाले ट्रेलर के कुछ सीन्स देखकर हैरान भी हो सकते हैं। खौफनाक दृश्य दिखाने वाला मां फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया। काजोल की अपकमिंग फिल्म मां की रिलीज डेट का एलान भी ट्रेलर के साथ कर दिया गया है। मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम फिल्म के ट्रेलर ने कर दिया है।
पंकज शर्मा
