-
Advertisement
कामसूत्र’, ‘मिसीसिपी मसाला’ व ‘खूबसूरत’ के ऐक्टर रंजीत चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में निधन
मुंबई। मशहूर अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chaudhary) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म ‘खूबसूरत’, ‘मिसीसिपी मसाला’, ‘कामसूत्र’, ‘बैंडिट क्वीन’ और अमेरिकी टीवी सीरीज़ ‘द ऑफिस’ व ‘प्रिज़न ब्रेक’ के अभिनेता रंजीत चौधरी (64) का बुधवार को निधन हो गया। उनकी बहन ने बताया, ‘गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा, 5 मई को उनके जीवन का जश्न मनाया जाएगा।’ चौधरी ने 1978 में ‘खट्टा मीठा’ से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। रंजीत थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी के बेटे थे और रैल उनकी सौतेली बहन हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय निकला Corona Positive, 72 लोग होम क्वारंटाइन
रंजीत चौधरी का जन्म 19 सितंबर 1955 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी और थिएटर्स के लिए भी काम किया था। ‘खट्टा मीठा’ (1978) उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। ‘खट्टा मीठा’ के साथ ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी। रंजीत लेखक भी थे और उन्होंने ‘सैम एंड मी’ का स्क्रीन प्ले लिखा था। वे इसमें एक्टिंग करते भी नजर आए थे। बता दें कि रंजीत साल 1980 में अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रंजीत ने दीपा मेहता की फिल्म सैम और मैं का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। दीपा मेहता की फिल्म के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रंजीत का खास तौर पर जिक्र किया गया था।