-
Advertisement
कंगना रनौत ने शेयर किया ‘इमरजेंसी’ का नया टीजर, 24 नवंबर को होगी रिलीज
मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency Movie) का नया टीजर शेयर किया है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक रक्षक या एक तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें, जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।’ वीडियो में सबसे पहले लिखा आता है, ’25 जून 1975′, जब देश में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। अनुपम खेर जेल की सलाखों के पीछे हैं। बैकग्राउंड में उनकी आवाज आती है, ‘भारत के इतिहास की सबसे अंधेरी घड़ी आ चुकी है। सरकार राज नहीं अहंकार राज है ये, ये हमारी नहीं इस देश की मौत है, इस तानाशाही को रोकना होगा।’ आखिर में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में कंगना का वायस ओवर सुनाई देता है, ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया।’ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।
कलाकारों का किया शुक्रिया
फिल्म के बारे में कंगना ने कहा, ‘इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और काले अध्यायों में से एक है जिसे युवाओं को जानने की जरूरत है। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है। मैं सभी कलाकारों का धन्यवाद करना चाहूंगी जिनमें स्वर्गीय सतीश जी, अनुपम जी, श्रेयस, महिमा और मिलिंद हैं। मैं भारत के इतिहास के इस असाधारण घटनाक्रम को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं।’
यह भी पढ़े:‘BigBoss OTT2′ की फेवरिट आकांक्षा ने यूं शेयर किया अपना स्टाइल स्टेटमेंट
