-
Advertisement
कंगना के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखें भाभी की गोद भराई की तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बहुत सी फोटो शेयर की हैं, क्योंकि उनके घर जल्दी ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। वे जल्द ही बुआ बनने वाली हैं। उन्होंने भाभी की गोद भराई के मौके पर बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं।
कंगना रनौत की भाभी का नाम रितु रनौत हैं। एक्ट्रेस के भाई अक्षत रनौत शादी के तीन साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस मौके पर ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने फैंस के साथ इस खूबसूरत पल की तस्वीरें शेयर की। कार्यक्रम रविवार को हुआ। शेयर की गई तस्वीरों में कंगना रनौत ने पिंक साड़ी पहनी हुई हैं। वहीं उनकी मां पीले सूट में नजर आ रही हैं। जल्द ही मां बनने जा रही रितु ने भी हैवी साड़ी और जूलरी कैरी की। सभी के हंसते मुस्कुराते चेहरे तस्वीरों में प्यारे लग रहे हैं।
इसके अलावा ट्विटर पर दीक्ष्या थापा ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना अपने परिवार के साथ खुशी के मौके पर डांस करती दिख रही हैं।
Kangana Ranaut shared a beautiful video from her bhabhi Ritu Ranaut’s Godbharai #Kanganaranaut #KanganaRanaut𓃵 pic.twitter.com/lvTYlEvXG3
— Dikshya Thapa (@dikshya2034) July 24, 2023
भाभी को दिया हार
एक तस्वीर में कंगना रनौत भाभी को गिफ्ट भी देती दिख रही हैं। बेबी शावर पर एक्ट्रेस ने भाभी को हार गिफ्ट किया है। देखने में ये किसी नौलखा हार से कम नहीं दिख रहा है। Kangana Ranaut की बहन रंगोली चंदेल भी नजर आईं।
उन्होंने बेज रंग की साड़ी और जूलरी कैरी की है। भाई अक्षत भी ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा, ‘बहुत ही कीमती पल शेयर कर रही हूं। ये रितु रनौत की गोद भराई की फोटोज हैं। हम लोग बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद।’
यह भी पढ़े:कंगना ने आलिया-रणबीर की जोड़ी को कहा-फर्जी कपल, इंस्टा पर निकाली भड़ास
