-
Advertisement
बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं कंगना: बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, बोलीं- मिसअंडरस्टैंडिंग हुई, मेरी मंशा नहीं थी
Kangana Ranaut: मंडी से बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मानहानि केस में आज बठिंडा कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट में उन्होंने महिला बुजुर्ग किसान को लेकर किए गए ट्वीट पर माफी मांगी। कंगना की बठिंडा कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया था। मीडिया से बातचीत के दौराव उन्होंने कहा कि मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है। मैंने माता (बुजुर्ग महिला किसान) को संदेश दिया है कि वे मिस अंडरस्टैंडिंग का शिकार हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी।

हर एक माता मेरे लिए पूजनीय है
बीजेपी सांसद ने कहा कि कभी भी मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती हूं कि जिस तरह से इस कंट्रोवर्सी को बनाया गया है। हर एक माता मेरे लिए पंजाब की चाहे वे हिमाचल की हो, पूजनीय है। हर एक बहन-बेटी जो मुझे सराहतीं हैं, उसके लिए मैं धन्यवादी हूं। आगे कहा कि अगर केस को देखें तो इसका मेरे से कोई लेना देना नहीं था। ये एक मीम था, जिसे री-ट्वीट किया गया था। मैंने मां महिंदर जी के पति से भी इस बारे में बात की थी। मेरा इससे कोई लेना देना भी नहीं था। देश में कई आंदोलन चल रहे थे। मैंने उस बारे में एक जनरल ट्वीट किया था। जो मिस अंडरस्टेंडिंग हुई है, उसके लिए खेद है।
हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट मानहानि केस में पेशी के लिए बठिंडा कोर्ट में पेश हुई।@KanganaTeam @BJP4India #FarmersProtest #districtcourt #KanganaRanaut #Bathinda #court #Haryana #MahinderKaurcase pic.twitter.com/Ox1vJfGIAM
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 27, 2025
किसान आंदोलन के दौरान की थी टिप्पणी
बता दें कंगना जिस मामले में पेश हुई, वह साल 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था।
अब 24 नंबर को सुनवाई होगी
इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रि-पोस्ट किया था। उधर, सोमवार को कोर्ट में पेशी पर महिला किसान महिंदर कौर खुद नहीं पहुंची थी, उनके पति पहुंचे थे, जिनसे कंगना रनोट की बातचीत हुई है। अब इस केस में 24 नंबर को सुनवाई होगी।
पंकज शर्मा
