-
Advertisement
कंगना ने कहा था सामने युवा प्रत्याशी होना चाहिए, विक्रमादित्य होंगे कांग्रेस का चेहरा
Mukesh Agnihotri: ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) मंगलवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के साथ-साथ उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। इस मौके पर मुकेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करते हुए चुनावों में भारी मतों से जीत दर्ज करने का आह्वान भी किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर पलटवार करते हुए मुकेश ने कहा कि बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि उनके सामने कोई युवा प्रत्याशी होना चाहिए तो कांग्रेस अपना युवा चेहरा विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) इस चुनाव मैदान में उतार रही है। मुकेश ने कहा कि इस खेल को शुरू बीजेपी ने किया था लेकिन अंत कांग्रेस करेगी।
बीजेपी का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिरा
मुकेश ने महज 15 महीने पहले चुनी गई कांग्रेस (Congress) की सरकार को गिराने का बीजेपी ने असफल प्रयास किया है और इसको लेकर प्रदेश की जनता में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस हरकत के चलते विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha By-Election) के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी गणित और भूगोल सब कुछ बदलने वाला है। हिमाचल प्रदेश में करीब 15 महीने पहले चुनी गई सरकार को गिराने का आर्किटेक्चर और डिजाइन बीजेपी ने तैयार किया था। और इसमें जयराम जैसे नेताओं ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस औंधे मुंह गिरा है। उन्होंने कहा कि जनादेश से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास करने पर लोगों में बीजेपी के प्रति भारी क्रोध है।
कांग्रेस स्थिर और टिकाऊ सरकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं बल्कि स्थिर और टिकाऊ सरकार है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी। जबकि 6 विधानसभा उपचुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में पांच और उपचुनाव आने वाले हैं जिनमें से तीन निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होगा जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव जीतने के बाद शिमला ग्रामीण और शिमला क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी के चुनाव जीतने के बाद कसौली की सीट खाली होगी। जिसके चलते इन दो विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे और सभी 11 उपचुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 40 से भी कहीं ऊपर चली जाएगी।