-
Advertisement
Kangana ने अब पीएम मोदी को बताया विष्णु का अवतार, बोलीं- कर रहे सबका पालन
Lok Sabha Election: मंडी। भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जिला मंडी के करसोग (Karsog) क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दौरे के दौरान देवता मूल मांहूनाग मंदिर में मत्था टेका। इस मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ ऐसे लोगों का एक घमंडिया गठबंधन खड़ा हुआ है जो सिर्फ उनको गालियां निकालने और कोसने का काम करता है।
सब खा गए इंडी गंठबंधन के लोग
ये वो लोग हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े घोटाले (Scams) किए हैं। ये लोग 2-जी से लेकर कोयला और चारा सब ये खा गए। जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। जबकि दूसरी तरफ निश्चय ही एक ऐसा नेता हमारे पास है जिनका नाम ही नरेंद्र है जो भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अवतार हैं जो हम सबका पालन करते हैं। जब से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस देश की कमान संभाली है सभी वर्गों का कल्याण हो रहा है। आज उन्होंने एक बेटी को यहां से आपके बीच भेजा है। मेरे लिए आपका एक-एक वोट मोदी को आपका आशीर्वाद होगा।