-
Advertisement
ये किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है, जो डरा धमकाकर वापस भेज दिया जाए
मनाली। बीजेपी ने जब से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को मंडी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, ये सीट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। आज मुंबई से मनाली पहुंच कर चुनाव प्रचार में कूदी कंगना ने बिना नाम लिए मंत्री और कांग्रेस के मंडी से संभावित प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पर हमला बोला है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि ये किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है जो उन्हें डरा धमकाकर वापस भेज दिया जाएगा।
बीफ विवाद पर भी दिया जवाब
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने बीफ विवाद (Beef controversy)पर भी विक्रमादित्य से सबूत मांगा। उन्होंने कहा कि वो कहते है कि गोमांस खाया है तो उनके पास कोई वीडियो होगा किसी रेस्तरां का बिल होगा। वो झूठ बोल रहे हैं और सबसे बड़े पलटू राम है। मनाली का हर जनमानस मेरा है। नवरात्र में देवी की पूजा होती है। लेकिन ये कांग्रेसी( congress) मुझे कलंकित कर रहे हैं। मुझे कहते हैं देवभूमि में पवित्र होना चाहिए। मैं मायानगरी में हूं तो क्या कलंकित हूं। कंगना रनौत ने बिना कांग्रेस नेता विक्रमादित्य का नाम लिए आगे कहा कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी मुझे कई राजा के बेटे मिलेए जिनके खिलाफ मुंबई में भी मैंने आवाज उठाई। इन राजा के बेटाओं ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से ही गायब कर दिया।